बरेली, जून 3 -- थानाक्षेत्र के गांवों में तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी। गांव खजुरिया निवासी महेंद्र (30) की रविवार की शाम सात बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मां मोरकली किसी काम से बाहर गई थीं। लौटने पर घर में महेंद्र का शव जमीन पर पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि महेंद्र के गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे। वह अधिकांश समय उसी महिला के घर बिताता था। एसओ अमित कुमार बालियान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों तहरीर नहीं दी है। नाले में मिला अधेड़ का शव आनंदपुर गांव निवासी राजपाल (38) का शव घर से थोड़ी दूर स्थित नाले...