बरेली, मई 14 -- प. बंगाल में आए आंधी-तूफान में लोहे के एंगिल शाही के युवकों पर गिरने से मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना से युवकों के घरों में कोहराम मच गया। साथी शव लेकर पं. बंगाल से रवाना हो गए हैं। शाही क्षेत्र के गांव खानपुर, खजुरिया आदि गांवों के लगभग 22 युवक प. बंगाल में डीडीसी कंपनी में काम करते हैं। युवक इन दिनों रानीगंज दुल्लापुर में काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार युवक सोमवार की शाम को सामान रखने कंपनी के स्टोर में गए। अचानक आए आंधी-तूफान में स्टोर की छत में लगे लोहे के एंगिल उखड़कर सामान रख रहे युवकों के ऊपर गिए गए। जिससे प्रेमशंकर (25) निवासी खानपुर, कुंवर पाल (20) निवासी की मौके पर मौत हो गई जबकि कृष्ण पाल निवासी खजुरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ काम करने वाले युवकों ने घटना की सूचना मृतकों ...