बरेली, जून 1 -- शुक्रवार सुबह आई आंधी-बारिश से शाही हाइडिल से संबद्ध दो दर्जन गांवों की बिजली ठप है। 40 घंटा बीत जाने के बाद भी बिजलीकर्मी न तो तारों को पाए हैं और न ही खंभे लगा पाए हैं। बिजली ठप होने से लोगों में आक्रोश है। हिन्दू गोरक्षा प्रकोष्ठ के सतपाल यदुवंशी ने कहा कि रविवार शाम तक बिजली सुचारू नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। एक तरफ उमस भरी गर्मी और दूसरी तरफ बिजली न आने से इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि छोटा, बड़ा बसाबनपूर, प्रेमपूर, नारा फरिदापूर, खजुरिया, लालपुर, सेवा ज्वालापूर, बुझाया जागीर, जिया नगला, नगरिया सोबरनी, केसर पुर, कुंडका, हौंसपुर, दारा, बडे पुरा, दौली जवाहर आदि गांवों में करीब 40 घंटे से बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। जिससे इन्वर्टर, मोटर से चलने वाली चक्की, मो...