मेरठ, मई 27 -- पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए व्यक्तियों एवं ऑपरेशन सिंदूर में शहीद सैनिकों और आम लोगों को समर्पित करते हुए दिल्ली रोड स्थित शाही ईदगाह में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नेकी की टोकरी और लिटिल स्टार चेरिटेबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सेवा सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत आयोजित 108 ने महिलाओं और पुरुषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी रक्त दाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट वितरित किए गए। डोनर कार्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। शिविर में लिटिल स्टार ब्लड बैंक के डायरेक्टर ज़ुहेब सिद्दीकी, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष रउफ उल हसन अंसारी, सचिव सलमान सब्जवारी, शहर काजी जैनुस सालिकीन सिद्दीकी, नेकी की टोकरी के अध्यक्ष अनस सब्जवारी, ...