अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट इस बार 21 निर्धन एवं असहाय परिवार की बेटियों की शादी शाही अंदाज में कराएगा। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शरद यादव की अगुवाई में पदाधिकारियों ने आगामी तीन नवंबर को बसखारी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है। सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शरद यादव ने बताया कि इस वर्ष तीन नवंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 21 गरीब बहनों की शादी शाही अंदाज में करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद राईन, महामंत्री मोहम्मद कलम शाह, मोहम्मद अहमद अंसारी, संगठन मंत्री गप्पू चौधरी, मोहम्मद कैफ, सचिव मोहम्मद इरफान,...