नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रुपाली गांगुली ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी हमेशा चर्चा में रहता है। हाल ही में सामने आए उनके साड़ी लुक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एलिगेंस और ग्रेस उम्र या ट्रेंड की मोहताज नहीं होती। ट्रेडिशनल साड़ी में उनका यह रिगल अवतार भारतीय संस्कृति और आधुनिक स्टाइल का खूबसूरत संगम है। रुपाली गांगुली का यह साड़ी लुक उन महिलाओं के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो सादगी में शान और ट्रेडिशन में ट्रेंड ढूंढती हैं। फेस्टिव सीजन, वेडिंग फंक्शन या किसी खास मौके के लिए इस तरह का रिगल साड़ी लुक हमेशा एवरग्रीन साबित होता है।साड़ी का डिजाइन और रंग चयन गहरे लाल और गोल्डन टोन वाली हैवी एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी में रुपाली गांगुली बेहद शाही नजर आ रही हैं। साड़ी पर की गई ...