प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 17 -- दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार डॉ. शाहीन से मेरा कोई भी ताल्लुकात नहीं है। सहकर्मी के तौर पर सिर्फ दो-तीन बार मुलाकात हुई है। यह महज इत्तेफाक है कि 12 साल पहले शाहीन के गायब होने के समय मैंने भी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज छोड़ दिया था। 2013 के सितंबर में अचानक गायब हुए डॉ. हामिद अंसारी ने यह सफाई पेश की। अचानक गायब होने पर उनका दावा है कि इसके मुख्य वजह उनकी आर्थिक तंगी रही। जिसे दूर करने के लिए वह सऊदी के जाज़ान मेडिकल कॉलेज चले गए थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में एनाटॉमी विभाग में तीन साल तक असिस्टेंट प्रोफेसर रहे डॉ. हामिद अंसारी का दावा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। कॉलेज से अचानक जरूर गए थे लेकिन प्रबंधन को मेडिकल लीव का ई-मेल भी किया था। हालांकि मेडिकल कॉलेज ने लीव स्वीकारी या नहीं, इसकी को...