नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी की गर्लफ्रेंड डॉ शाहीन की गिरफ्तारी व आतंकी संगठन से जुड़ाव के बाद कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और स्टाफ अभी भी सकते में हैं। खुलकर न सही पर दबी जुबान से शाहीन से जुड़े कई राज अब सामने आ रहे हैं। फामोकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. शाहीन अचानक नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग करके गायब हुई थी। गायब होने से पहले उससे मिलने तीन रहस्यमयी लोग अक्सर आते थे। इनमें से एक नाटे कद की महिला भी थी, जोकि हमेशा स्लेटी रंग का हिजाब ही पहने रहती थी। उस वक्त तो साथी प्रोफेसरों व स्टाफ में से किसी ने ध्यान नहीं दिया पर अब असल चेहरा सामने आने के बाद इसकी चर्चा अंदरखाने से जोरों पर है। सूत्र बताते हैं कि 2013 में मेडिकल कॉलेज से अचानक गायब होने से पहले डॉ शाहीन के बर्ताव और स्वभाव में बदलाव आने लगा था। नौकरी के शुर...