नई दिल्ली, फरवरी 24 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब रहा है। पाकिस्तान की टीम तीन में से दो लीग मैच हार चुकी है और टीम अपने दम पर सेमीफाइनल का टिकट हासिल नहीं कर पाएगी। न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान की टीम को भारत ने भी हरा दिया। इस तरह अब एक मुकाबला पाकिस्तान का टूर्नामेंट में बाकी है, जिसे अगर पाकिस्तान जीत भी जाता है तो भी नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाएगा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। टीम के इसी घटिया प्रदर्शन से पाकिस्तान टीम के फैंस भी नाखुश हैं। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के दौरान जब पाकिस्तान की हालत बहुत ज्यादा खराब थी और टीम हार की कगार पर थी तो पाकिस्तान टीम के एक फैन ने बाउंड्री के पास फी...