अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के शाहीनबाग की एएमयू छात्रा ने दो दिन पहले दवा की ओवरडोज ले ली। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसी बीच इंस्टाग्राम पर एक आईडी से पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें एक सीनियर छात्र का फोटो डालकर उस पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दावा किया कि छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है। हालांकि पुलिस ने छात्रा व उसके परिजनों ने बयान दर्ज किए, जिसमें उन्होंने किसी भी तरह की घटना से इन्कार कर दिया। उधर, सीनियर छात्र ने कुछ लोगों पर मारपीट करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। रविवार को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह अलग-अलग दो पोस्ट डाली गईं। इसमें लिखा गया कि एएमयू के लॉ के तृतीय वर्ष के एक छात्र ने जूनियर छात्रा...