कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के बाद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से अचानक गायब हुए डॉ हिफ्जुर्रहमान बुधवार को अचानक ही सामने आ गए। उनका दावा है कि जीएसवीएम अचानक छोड़ने का कारण शानदार कमाई है। उन्होंने डॉ शाहीन से किसी भी तरह के ताल्लुकात से इनकार किया। उन्होंने यह दावा भी किया कि तीन साल कालेज में रहने के बावजूद वह कभी शाहीन से नहीं मिले। मौजूदा समय में लखनऊ के इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में बतौर प्रोफेसर काम कर रहे डॉ हिफ्जुर्रहमान बगैर किसी को सूचना दिए सऊदी अरब चले गए थे। वर्ष 2013 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से अचानक छोड़कर जाने वाली डॉ शाहीन के बाद लापता होने वाले तीन डॉक्टरों में डॉ हिफ्जुर्रहमान भी थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में उन्होंने बताया कि ...