नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 शुरू हो गई है। सोमवार को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट का आमना-सामना हुआ। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा हैं। वह पहली बार बीबीएल में खेल रहे हैं। शाहीन की बीबीएल डेब्यू पर बेइज्जती हो गई। पेसर को अंपायर ने बीच ओवर में गेंदबाजी करने से रोक दिया। अंपायर ने यह एक्शन एक ओवर में दो बीमर डालने की वजह से लिया। शाहीन को गेंदबाजी से हटाने की घटना रेनेगेड्स की पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई। उन्होंने हाई फुल टॉस गेंद फेंकी, जिससे बाएं हाथ के ओलिवर पीक को बचने के लिए पीछा होना पड़ा। गेंद विकेटकीपर जिमी पियर्सन को भी छका गई। ऐसे में बल्लेबाजों को दो रन दौड़ने का मौका मिल गया। हालांकि, अफरीदी ने तुरंत माफी मां...