नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 आज ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नजरें बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर होगी। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक T20I क्रिकेट में 99 विकेट चटकाए हैं, अगर आज वह एक और विकेट चटकाते हैं तो वह इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। बुमराह 100 T20I विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे भारतीय बनेंगे। वहीं वह सभी तीन फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और T20I में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बनेंगे। यह भी पढ़ें- गाबा में चलेगा बल्लेबाजों का जादू या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, देखें पिच रिपोर्ट जसप्रीत बुमराह से पहले 4 और गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100-100 विकेट लिए हैं। बुमराह इनमें से ...