लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में गिरफ्तार डॉ. शाहीन अंसारी के कैसरबाग के खन्धारी बाजार स्थित घर पर तलाशी ली। इस दौरान वहां मौजूद शाहीन के पिता शाहिद अंसारी और अन्य सदस्यों ने पूरा सहयोग किया। शाहिद ने यह जरूर कहा कि उनकी बेटी आतंकी गतिविधियों में लिप्त नहीं हो सकती है। उसे फंसाया जा रहा है। शाहीन के पिता शाहिद स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए है। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे शोएब, डॉ. परवेज अंसारी और बेटी डॉ. शाहीन है। परवेज उनसे अलग रहता है। शाहीन ने इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से एमबीबीएस किया था। इसके बाद वह कुछ समय तक कानपुर के जीवीएसएम कालेज में तैनात रही। फिर कुछ समय कन्नौज में प्रैक्टिस की। उसकी शादी मुम्बई में रहने वाले एक डॉक्टर से हुई थी। उससे ज्यादा समय तक नहीं बनी और वह अलग हो गई।...