रांची, अगस्त 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ताओं की रविवार को नयासराय स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आमसभा हुई। इसमें चार नए कार्यकारी अध्यक्ष का चयन किया गया। इसमें पूर्व संगठन महासचिव समीर अली, शाहीद अय्यूबी, पूर्व प्रदेश युवा महासचिव मंसूर आलम और हजारीबाग के पूर्व जिला अध्यक्ष सुराज दास को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। आमसभा में झारखंड में मॉब लिंचिंग कानून पर चर्चा की गई। तय किया गया कि इस कानून को लागू कराने के लिए एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल राज्य के विधायकों से मिलकर कानून को लागू कराने के लिए ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में मो मेराज, नदीम खान, अकीब खान, हसीबुल अंसारी, खिताबुल अंसारी, आबिद अंसारी, अफताब, अली हैदर, इम्तियाज, अख्तर राज, कादरी, सरताज आलम, सैफुद्दीन, अशोक नायक समेत अ...