बुलंदशहर, मई 13 -- नगर के मोहल्ला देवीपुरा क्षेत्र के युवक शाहिद की संदिग्ध मौत के मामले में पीड़ित पक्ष ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों युवकों द्वारा शाहिद की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला हादसा प्रतीत हो रहा है। नगर पुलिस ने मामले में गहन जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला देवीपुरा विश्राम वाली गली निवासी शाहिद(22वर्ष) का शव 9 मई को उसके घर के समीप नाले से बरामद हुआ था। शाहिद एक दिन पहले यानि 8 मई को अपने घर से निकला था। उसके लापता होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, किंतु उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद उसका शव घर के समीप ही नाले से बरामद हुआ। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने मोहल्ले के ही दो युवकों को नामजद करते हुए रिपोर्ट ...