नई दिल्ली, जनवरी 27 -- शाहिद कपूर ने अपने बच्चों के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि बेटा और बेटी में क्या फर्क होता है। इतना ही नहीं, शाहिद ने ये भी बताया कि उनके दिल के सबसे ज्यादा करीब कौन है- बेटा या बेटी। इसके अलावा शाहिद ने इवेंट के दौरान पैरेंटिंग पर भी बात की। पढ़िए शाहिद ने क्या कहा।'मेरा बेटा मुझ पर हावी होने की कोशिश करता है' मुंबई में हुए स्क्रीन लाइव इवेंट में शाहिद कपूर ने अपने बच्चों के बारे में बात की। शाहिद ने कहा, "मेरा बेटा मुझ पर हावी होने की कोशिश करता है। मुझे लगता है कि बेटे और बेटियों में यही फर्क होता है। बेटे थोड़े गुस्से वाले होते हैं। शोर मचाने वाले होते हैं, 'पापा ये और वो।' लेकिन बेटियां शांत रहती हैं।"कौन है शाहिद के दिल के करीब? शाहिद आगे कहते हैं, "मैं मेरी बेटी की हर बात मानता हूं। वो मेरे दिल का टुकड़ा है...