नई दिल्ली, जनवरी 30 -- शाहिद कपूर अपनी फिल्म देवा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म रिलीज होने वाली है और इसके लिए एक्टर्स जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब शाहिद ने इसी प्रमोशन के दौरान अपनी जर्नी, पर्सनल लाइफ और दिल टूटने वाले एक्सपीरियंस के बारे में बताया। शाहिद का कहना है कि उनका कई बार दिल टूटा है।प्यार में क्या खोया राज शमानी पॉडकास्ट में शाहिद से पूछा गया कि अपने हार्टब्रेक से उन्होंने क्या सीखा है। इस पर शाहिद ने कहा कि उन्होंने रिलेशनशिप में काफी सेल्फ रिस्पेक्ट खोया है। उन्होंने कहा, 'कभी आप किसी को इतना प्यार करते हो कि जब वह आपको रिजेक्ट कर देते हैं तो आप उनके पीछे इतने पड़ जाते हो कि आप अपनी डिग्निटी भी भूल जाते हो। आप अपनी गरिमा खो देते हैं और आपको पता ही नहीं चलता कि आप अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट खो देते हैं। आपको बाद में एहसा...