नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म देवा को प्रोमोट करने में बिजी हैं। हाल में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की। शाहिद ने बताया कि एक वक्त था जब उनके पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं थे, वो किराए के घर में रहते थे। एक्टर ने आज BMW में घूमने वाले आने वाले एक्टर्स पर तंज कसते हुए बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में एक रोल पाने के लिए कितने ऑडिशन दिए हैं। शाहिद कपूर ने राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा, "मेरे पिता एक कैरेक्टर एक्टर हैं और मेरी मां कथक डांसर थीं। मैंने किराए के घरों में बचपन बिताया है। मैंने कई ऑडिशन दिए हैं, इसलिए मुझे स्पेशल होने का अहसास कभी नहीं हुआ। आगे एक्टर ने कहा उन्होंने अपने करियर में 250 ऑडिशन दिए। कई बार तो उन्हें रिजेक्ट भी होना पड़ा। शाहिद ने स्टारकिड्स ...