नई दिल्ली, जनवरी 29 -- शाहिद कपूर की आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' 31 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ होने वाली है। फिलहाल, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ जानकारी दी है कि देवा देखने के लिए 2 दिन पहले से फिल्म की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में एक्टर के फैंस खुश हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन लगभग 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। ऐसे में शाहिद कपूर की इस फिल्म की शुरुआत अच्छी होने की उम्मीद है।   'देवा' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर एक विद्रोही पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने किया है, ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े एक पत्रकार क...