नई दिल्ली, जनवरी 10 -- शाहिद कपूर और विशाल भरद्वाज की जोड़ी ने पहले कमीने, हैदर जैसी शानदार फिल्में दी हैं। अब उए जोड़ी एक बार फिर एक धांसू फिल्म ओ रोमियो ले आई है। आज फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है जिसे देखने के बाद आप बस फिल्म रिलीज होने का इंतजार करेंगे। डेढ़ मिनट से ज्यादा के इस टीजर में फिल्म की धांसू कास्ट को दिखाया गया है। इस डेढ़ मिनट का हर एक सीन बहुत खास लगता है। टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दर्ज कर दिया है। फिल्म की कास्ट देखने के बाद कुछ यूजर्स ने इस फिल्म को शानदार बता दिया है।ओ रोमियो की कास्ट ने फैंस को किया हैरान फिल्म देवा के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर से एक्शन मूड में आ गए हैं। विशाल भारद्वाज के साथ उनकी फिल्म ओ रोमियो की पहली झलक ने इंतजार बढ़ा दिया है। टीजर की शुरुआत में शाहिद के...