रामगढ़, नवम्बर 21 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। झारखंड क्रिकेट को नई दिशा देने वाली एक अहम नियुक्ति में शाहिद आरफी को बीसीसीआई घरेलू विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए झारखंड अंडर-16 पुरुष टीम का हेड कोच बनाया गया है। यह राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 7 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक कटक में आयोजित होगा, जिसमें देशभर की प्रतिभाशाली युवा टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट से पूर्व खिलाड़ियों की तैयारी को मजबूत बनाने के लिए प्री-टूर्नामेंट अभ्यास शिविर का आयोजन 24 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जमशेदपुर में किया जाएगा। इस शिविर में टीम को तकनीकी दक्षता, फिटनेस और मैच परिस्थिति के अनुरूप रणनीति पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। शाहिद आरफी इस समय टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के एडमिन विभाग में कार्यरत हैं। क्रिकेट के क्षेत्र में उनका अनुभव बेहद समृद्ध रहा...