हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 20 -- बिहार के पूर्वी चंपारण में भारत-नेपाल सीमा स्थित मैत्री पुल के पास एसएसबी 47वीं बटालियन की मानव तस्करी रोधी इकाई के जवानों ने नेपाल से आ रही एक किशोरी को मुक्त करा लिया। वहीं चार संदिग्ध मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। चारों पटना के संपत्त चौक सोनागोपाल के रहने वाले हैं। हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि किशोरी को चारों तस्कर लेकर वीरगंज से रक्सौल आ रहे थे। इस दौरान सीमा पार करने के का प्रयास करते उन्हें संदेह के आधार पर रोक लिया । मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी विकास कुमार ने नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की। इस दौरान खुलासा हुआ कि चारों व्यक्ति पटना के रहने वाले हैं। मुक्त नाबालिग लड़की सीतामढ़ी की निवासी है। मोहम्मद शाहिद अंसारी नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क में आया। उसने ...