हरदोई, नवम्बर 9 -- हरदोई। शाहाबाद क्षेत्राधिकारी कार्यालय में छह नवंबर को हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्यालय में जबरन घुसकर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि छह नवंबर को शाहाबाद सीओ कार्यालय में कुछ लोगों ने गेट पर तैनात होमगार्ड को धक्का देकर अंदर घुसते हुए हंगामा किया था। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया था। इसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस जांच में यह मामला पूर्वनियोजित षड्यंत्र के तहत किया गया बताया गया है। पुलिस के अनुसार पाली थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने पहले मंजेश गुप्ता, सूरज तिवारी व दो अज्ञात लोगों पर उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण और गलत कार्य करने का आरोप लगाया था। इस प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी...