हरदोई, नवम्बर 30 -- शाहाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदरों की संख्या बढ़ने के कारण मरीजों से लेकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी तक परेशान हैं। बंदर कई बार मरीजों के हाथ से दवाइयां, भोजन और बच्चों के खिलौने तक छीन ले जाते हैं। इसके कारण परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रवीण दीक्षित ने बताया कि बंदरों की समस्या गंभीर रूप ले रही है। मरीजों व स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए इस संबंध में एसडीएम सहित उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना भेज दी गई है। बंदरों को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि बंदर अक्सर ओपीडी, वार्ड और दवा वितरण काउंटर के आसपास मंडराते रहते हैं। कई बार कर्मचारी सुरक्षा की वजह से बाहर निकलने से भी कतराते हैं। ...