सासाराम, जनवरी 30 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर के उच्च विद्यालय के स्टेडियम में एनपीएल सीजन सात का पांचवा लीग मैच शाहाबाद सम्राट और पडुरी के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए शाहाबाद सम्राट की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 145 रन बनाया। 146 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी पडुरी की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 122 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शाहाबाद सम्राट टीम के गोलू पांडेय को दिया गया। छठवां लीग मैच अस्कामिनी इलेवन और हरिहरगंज दुर्गा स्थान के बीच खेला गया। हरिहरगंज दुर्गा स्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में सभी विकेट पर 101 रन बनाया। 102 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी अस्कामिनी इलेवन की टीम ने तीन विकेट खोकर 10 ओवर में 102 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...