हरदोई, जनवरी 21 -- शाहाबाद। क्षेत्र के ग्राम भादसी के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा आलू से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी जगरूप (65 वर्ष) पुत्र पुत्तूलाल पूर्व ग्राम प्रधान रह चुके थे। वह अपने साथी मेघनाथ (60 वर्ष) के साथ बाइक से शाहाबाद किसी कार्य से आए थे। शाम 7 बजे लगभग काम निपटाने के बाद दोनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे ग्राम भादसी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चला रहे पूर्व प्रधान जगरूप की मौके पर ही दर्दन...