H, जून 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आरवी काफी सक्रिय हो गई है। गुरुवार को पटना में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई। मीटिंग में पार्टी की पांच अहम प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगा दी गयी। प्रदेश प्रभारी और जमुई से सांसद अरुण भारती के द्वारा ये प्रस्ताव पेश किए गए थे। शाहाबाद क्षेत्र में एलजेपी की नव संकल्प महासभा के बाद हुई इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। लोजपा (रामविलास) की गुरुवार को पटना में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक हुई जिसमें पांच सूत्री प्रस्ताव पास हुआ। इस प्रस्ताव में बहुजन समाज के विरुद्ध बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता जताई गई है। जन-कल्याण योजनाओं से बहुजन समाज की व्यापक वंचना पर चिंता और संघर्ष का संकल्प लिया गया। बैठक में बहुजन छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती, देरी और भेदभ...