हरदोई, दिसम्बर 23 -- शाहाबाद। आंझी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक हादसे में 20 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ला गिगियानी निवासी फैजान पुत्र शफी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैजान रेलवे ट्रैक के पास मौजूद था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, फैजान की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...