पटना, अगस्त 21 -- कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य प्रणीति शिंदे और प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। दोनों शाहाबाद और मगध क्षेत्र के जिलों के प्रत्याशियों से बात करेंगे। प्रभारी सचिव और स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य 23 से 25 अगस्त के बीच सासाराम, गया जी और पटना में बैठक करेंगे। बैठक के लिए जगह और समय निर्धारित कर दी गई है। मीडिया विभाग चेयरमेन राजेश राठौड़ ने बताया कि पहली बैठक 23 अगस्त को सासाराम के सर्किट हाउस में 11 बजे से होगी। इसमें बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले के संभावित उम्मीदवार शामिल होंगे। दूसरी बैठक 24 अगस्त को गया जी के एक होटल में सुबह नौ बजे से होगी। इसमें गया जी, नवादा, नालन्दा, जमुई और शेखपुरा जिले ...