हरदोई, नवम्बर 8 -- शाहाबाद। मोहल्ला वाजिद खेल में दबंग ने चाचा-भतीजे पर फायर कर दिया। चाचा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहल्ला महमंद निवासी हफिज पुत्र नजिर के अनुसार, वह अपने भतीजे सरफराज पुत्र शकील के साथ बाइक से चौराहे पर जा रहे थे। तभी मोहल्ला बाजिद खेल मे सड़क पर बाइक खडी होने के कारण विवाद हो गया। इसके बाद मोहल्ले का ही निवासी युवक अपने साथी के साथ आया और गली गलौज करते हुये कई राउंड फायरिंग करने लगा। जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। हफिज घायल हो गये। मोहल्ले के लोगो ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सीएचसी पर तैनात डॉक्टर रिजवान खाँ ने बताया है कि घायल की हालत सामान्य है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया है कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...