आरा, सितम्बर 7 -- आरा। निज प्रतिनिधि शाहाबाद को कमिश्नरी बनाने और आरा को मुख्यालय बनाने के लिए रमना मैदान आरा के चारों तरफ सुबह प्रभातफेरी का कार्यक्रम समिति की ओर से चलाया गया। इसमें शहर के सैकड़ों बुद्धिजीवी, युवा, छात्र-छात्राओं ने कदम से कदम मिलाकर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में शामिल संयोजक धीरेंद्र प्रसाद सिंह, संरक्षक मंडल के सदस्य रामकुमार सिंह, अवधेश कुमार पांडे, कोर कमेटी के सदस्य यशवंत नारायण, डॉ राज पांडे, अभय विश्वास भट्ट , डॉ जितेंद्र शुक्ला, मनी श्रीवास्तव ,चंदन तिवारी , सुशील प्रसाद , नाथूराम, कुमार विजय , सुनील चौधरी, योगेन्द्र पांडेय, रोहित कुमार, संजय राय आदि प्रमुख थे। प्रभातफेरी के बाद एक सभा रमना मैदान में भी की गई। इसमें कोर कमेटी के सदस्यों ने एक स्वर से बताया कि 16 सितंबर को जेपी स्मारक रमना मैदान आरा में महाधरना क...