आरा, सितम्बर 25 -- -1990 के बाद कांग्रेस को भोजपुर के किसी विधानसभा क्षेत्र में नहीं मिल सकी है जीत -सहार (सुरक्षित) सीट पर 1990 में कांग्रेस की ज्योति देवी को मिली थी आखिरी जीत -2015 में तरारी से राजद के साथ गठबंधन कर भी तीसरे स्थान पर रहे थे कांग्रेस प्रत्याशी आरा, जयप्रकाश सिंह। पिछले माह कांग्रेस की ओर से निकाली गई मतदाता अधिकार यात्रा न केवल भोजपुर पहुंची, बल्कि इसके तहत जिला मुख्यालय आरा में महती सभा भी हुई। इसमें कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की ओर से हुंकार भर जिले में अरसे से शिथिल पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने की भरसक कोशिश की गई। इस बार कांग्रेस जिले में कम से कम एक सीट पर अपना पहलवान उतारने की कोशिश में जुटी है। बता दें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का जनाधार भोजपुर में 1980 के विधानसभा चुनाव के बाद से...