पटना, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश कैंप कार्यालय में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में रोहतास जिला अंतर्गत नोखा क्षेत्र से मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ भूली सिंह, श्रीखिंडा पंचायत के मुखिया कमलेश कुमार पटेल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी में शामिल हो रहे सभी साथियों का रालोमो परिवार हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता है। मुझे पूरा भरोसा है कि नए साथियों के जुड़ने से पूरे शाहाबाद क्षेत्र और खासकर रोहतास के नोखा प्रखंड में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। जनसेवा के हमारे कार्य को और भी गति देने में नए साथी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने कहा कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में चितरंजन सिंह, ...