पटना, जुलाई 2 -- लोजपा (रा) के सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर बयान दिया है। मंगलवार को वीडियो बयान जारी कर उन्होंने कहा कि शाहाबाद की जनता चिराग पासवान को भरपूर समर्थन देने को तैयार खड़ी है। इस मुद्दे को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कभी भी बुलाई जा सकती है। चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने कहा कि पार्टी स्तर पर इस पर गंभीर विमर्श हो रहा है कि चिरागजी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कहां से चुनाव लड़ना चाहिए। इसको लेकर पार्टी स्तर पर व्यापक सर्वे भी कराया गया। इस सर्वे की प्रारंभिक रिपोर्ट काफी उत्साहजनक है। अब समय आ गया है कि चिराग पासवान को बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए। उन्हें सामान्य सीट से लड़ना चाहिए।

ह...