आरा, नवम्बर 15 -- आरा, निप्र। शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक ममता सभागार में प्रोफेसर डॉ. दिवाकर पांडे के निवास पर हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुराने शाहाबाद के चारों जिलों भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास को मिलाकर शाहाबाद कमिश्नरी का निर्माण किया जाए और उसका मुख्यालय आरा में स्थापित हो। वर्षों से चल रहे चरणबद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए समिति अब शाहाबाद क्षेत्र के 22 विधानसभा क्षेत्रों के नवनिर्वाचित विधायकों से संपर्क कर कमिश्नरी निर्माण के लिए पहल करेगी और उन्हें ज्ञापन भी सौंपेगी। साथ ही नवगठित सरकार के मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्रियों से मुलाकात कर कमिश्नरी गठन की मांग को पुनः जोरदार तरीके से रखा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता संयोजक धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। प्रमुख उपस्थित सदस्यों में सुशील तिवारी, डॉ....