आरा, सितम्बर 6 -- आरा। शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला। संयोजक धीरेंद्र प्रसाद सिंह, कोर कमेटी के सदस्य डॉ जितेंद्र शुक्ला, यशवंत नारायण, अभय विश्वास भट्ट , राज पांडे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चारों पुराने जिला भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास को मिलाकर शाहाबाद प्रमंडल निर्माण एवं आरा को मुख्यालय बनाने का स्मार पत्र सौपा। मंच पर बैठे सभी जनप्रतिनिधि को भी स्मार पत्र की प्रतिलिपि सौपी गई और जल्द से जल्द इस मांग को पूरी करने का आग्रह किया गया। संयोजक धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया 16 सितंबर को जेपी स्मारक के निकट रमना मैदान आरा के सामने विशाल महा धरना का आयोजन शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले इस मांग को पूरा करने के लिए किया किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...