लाइव हिन्दुस्तान, जून 4 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच पार्टी के नेताओं में चिराग को सीट का ऑफर देने की होड़ मची हुई है। लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाहाबाद से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। इससे पहले उन्हें शेखपुरा सीट से भी प्रत्याशी बनने का ऑफर मिल चुका है। एलजेपी-आर के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि चिराग पासवान शाहाबाद की किसी भी सीट पर विधानसभा चुनाव 2025 में लड़ेंगे, तो वहां के कार्यकर्ता उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। दो दिन पहले पटना में चिराग पासवान को बिहार की उम्मीद बताते हुए पोस्टर लगाए गए थे। एलजे...