नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- राजस्थान हाईकोर्ट ने कार कंपनी ह्युंदै के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति सुदेश बंसल की एकल पीठ ने कंपनी के प्रबंध निदेशक, मुख्य परिचालन अधिकारी और ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से संबंधित जांच पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि भरतपुर के मथुरा गेट थाने में दर्ज इस प्राथमिकी में परिवादी ने 2022 में खरीदी ह्युंदै की एक कार में विनिर्माण संबंधी खराबी का आरोप लगाया था। इस मामले में जांच पर रोक लगाने की मांग वाली अंतरिम याचिकाओं के साथ-साथ मामला खारिज करने की याचिकाएं भी हाईकोर्ट में दायर की गईं। वकील संजय कुमार ने कहा कि बुधवार को पहली सुनवाई में विस्तृत दलीलें सुनने के बाद अदालत ने जांच पर रोक लग...