नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान यारों के यार कहे जाते हैं। उन्हें जानने वाले लोग उनकी दोस्ती की तरफ करते नहीं थकते। वहीं कुछ के मुताबिक शाहरुख एक शानदार होस्ट हैं। लेकिन किंग खान से जुड़ा एक ऐसा भी किस्सा है जब शाहरुख खान के पास घर वापस जाने के पैसे नहीं थे। दोस्त के घर उनके पायजामे में रात गुजारनी पड़ी थी। इस बारे में उनके पुराने दोस्त एक्टर, राइटर विवेक वासवानी ने बात की। विवेक ने शाहरुख खान के साथ पहली मुलाकात और उनसे दोस्ती के बारे के बारे में एक अनसुना किस्सा सुनाया। साथ ही ये बताया कि शाहरुख की सबसे पसंदीदा चीजे C अक्षर से शुरू होती हैं।शाहरुख ने उधार मांगे थे पैसे रेडियो नशा से बातचीत में विवेक वासवानी ने बताया कि उनकी और शाहरुख की दोस्ती एक कॉफी शॉप में शुरू हुई थी, जब एक वेटर ने कहा, "एक टीवी स्टार आए हैं, और उन...