नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- शाहरुख खान को इंडस्ट्री का किंग बनाने में कई फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का भी हाथ रहा है। इन्हीं में से एक प्रोड्यूसर रतन जैन भी थे। रतन जैन ने शाहरु खान की काबिलियत देखते हुए उनपर खूब पैसा लगाया। उन्हीं ने फिल्म बाजीगर प्रोड्यूस की थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। लेकिन दोनों के बीच एक समय ऐसा भी आया कि शाहरुख खान ने रतन जैन के साथ काम नहीं करने की कसम खा ली। इस बारे में खुद प्रोड्यूसर रतन जैन ने बात की।शाहरुख को बुरी लगी ये बात टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में रतन जैन ने उस वाकये को याद करते हुए बताया, "जब हम यस बॉस के लिए शाहरुख को साइन करना चाह रहे थे, तब मैं और डायरेक्टर अजीज मिर्ज़ा उनके साथ बात कर रहे थे। अजीज ने कहा कि अगर शाहरुख फिल्म नहीं करना चाहते तो हम किसी और के साथ बना लेंगे। और शाहरुख के साथ बातों-ब...