जयपुर, सितम्बर 11 -- राजस्थान उच्च न्यायालय ने फिल्म एक्टर्स शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ भरतपुर में दर्ज एक मामले की जांच पर रोक लगा दी है। दोनों स्टार्स के खिलाफ यह शिकायत 24 लाख रुपए की एक एसयूवी में खराबी आने पर उस कंपनी के ग्राहक ने दर्ज कराई थी। कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से उसने इन दोनों फिल्मी सितारों के अलावा कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस सुदेश बंसल ने हुंडई कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के अलावा दोनों स्टार्स के खिलाफ दर्ज इस मामले की पुलिस जांच पर रोक लगा दी। हाई कोर्ट ने यह फैसला उस याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया, जिसमें इस मामले को रद्द करने और जांच पर रोक लगाने की मांग की गई थीं। पुलिस...