नई दिल्ली, मई 16 -- बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी "किंग" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। ऐसे में फैंस भी "किंग" से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी को जानने के लिए बेताब हैं। यही नहीं फैंस पहली बार फिल्म में शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना को एक साथ फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब इस शाहरुख की फिल्म को लेकर जो खबर सामने आई है उसे सुनकर यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे। शाहरुख संग 20s कई फिल्मों में रोमांस कर चुकी एक हसीना की एंट्री "किंग" में हुई है। आइए जानते हैं कौन है वो?इस हसीना की हुई "किंग" में एंट्री पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म "किंग" में किसी और की नहीं, बल्कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की एंट्री हो गई है। रानी "किंग" में सुहा...