नई दिल्ली, जून 10 -- शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995) के बाद उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया। खासकर महिलाओं के बीच, जिन्होंने न सिर्फ उनकी फिल्म को पसंद किया बल्कि उनकी फैन बन गईं। इन्हीं में से एक थीं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल। दीपशिखा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वह शाहरुख की 'राज' वाली इमेज से इतनी प्रभावित हो गई थीं कि उन्हें उनसे प्यार हो गया था, लेकिन रियल लाइफ जब उनकी शाहरुख से मुलाकात हुई तो उनका इगो हर्ट हो गया। दीपशिखा ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें राकेश रोशन की फिल्म 'कोयला' में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला, तो वो काफी नर्वस थीं। उन्होंने कहा, "मेरा पहला सीन था जिसमें मैं शाहरुख के हाथों में मर रही हूं। मैं बहुत घबराई हुई थी।" राकेश रोशन ने शाहरुख से दीपशिखा का...