नई दिल्ली, मार्च 10 -- राजस्थान के जयपुर में हुए IIFA अवार्ड्स से शाहरुख खान का एक प्यारा वीडियो समाने आया है। इस वीडियो में एक्टर को मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। सिंगर भी एक्टर के इस प्यार को स्वीकार करते हुए खुश हो जाती हैं। ये मौका था जब IIFA के ग्रीन कार्पेट इवेंट पर किंग खान ने एंट्री ली थी। उस समय वहां श्रेया पहले से ही मौजूद थी। किंग खान ने श्रेया को जब अपने सामने देखा तो उन्हें गले लगाया, चेहरा छूकर मिलने की खुशी जाहिर की। ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान अपनी पूरी सिक्यूरिटी के साथ एंट्री लेते हैं। सामने खड़ी श्रेया को गले लगाते हैं, प्यार से उनका चेहरा छूते हैं, दोनों साथ तस्वीरों के लिए पोज देते और किंग खान आगे बढ़ जाते हैं। इस वीडियो को देखने के...