नई दिल्ली, जनवरी 27 -- सुपरस्टार शाहरुख खान अगले जन्मदिन पर वह 60 साल के हो जाएंगे, लेकिन मजाल है कि कोई उन्हें देखकर यह कह दे। बॉलीवुड के बादशाह आज भी इतने फिट और चार्मिंग दिखते हैं कि उनके करोड़ों दीवाने हैं। दुबई में आयोजित ग्लोबल विलेज इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी उम्र को लेकर कुछ ऐसा कहा कि जोरदार तालियां और सीटियां बजीं। शाहरुख खान का यह वीडियो उनके एक फैन क्लब ने X हैंडल पर साझा किया है और लिखा है कि उन्होंने उम्र को बेतुकी बात साबित कर दिया है, और हम शायद उनकी बात से असहमत नहीं हो पाएंगे।SRK ने उम्र को लेकर कही यह बात शाहरुख खान ने स्टेज पर खड़े होकर फैंस से बातचीत के दौरान कहा, "एक और साल में मैं 60 साल का हो जाऊंगा। इसी साल। लेकिन देखो तो जरा मैं 30 साल का लगता हूं।" शाहरुख खान की इस बात पर जोरदार हूटिंग हुई और लोगों ने तालियां ...