नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- शाहरुख खान की फिल्म यस बॉस के गाने 'चांद तारे' में उनके घर मन्नत की एक झलक नजर आई थी। ये वो समय था जब एक्टर ने ये महल सा दिखने वाला घर खरीदा नहीं था। लेकिन इसे खरीदने के सपने देखे थे। इस बारे में फिल्म यस बॉस के डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने बात की है। डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्सर शाहरुख, मन्नत की तरफ इशारा करते हुए कहते थे कि एक दिन वो ये घर जरूर खरीदेंगे।शाहरुख ने गौरी के लिए खरीदा था मन्नत डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने हाल में रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान ने कैसे अपना सपना पूरा किया था। डायरेक्टर ने कहा, "हां, वह उस समय देवदूत में मेरे घर पर रह रहा था, जो मन्नत से कुछ मीटर की दूरी पर है। उस समय वो और गौरी बहुत छोटे थे, आप जानते हैं कि लोग अपनी जवानी में कितनी सारी बातें कहत...