नई दिल्ली, मार्च 1 -- मीका सिंह फिल्म इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान के साथ खास तरह का रिश्ता शेयर करते हैं, उन्होंने एक्टर के साथ अपनी पहली कुछ मुलाकात याद करते हुए बताया कि उन्होंने एक्टर को कीमती डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। इस रिंग की कीमत 50 लाख थी। बाद में ऐसी ही रिंग उन्होंने अमिताभ बच्चन और गुरदास मान को भी गिफ्ट की। मीका अपने इन तीन पसंद के कलाकारों के लिए कुछ खास करना चाहते थे। ऐसे में इन कीमती रिंग्स से उनके लिए अपने प्यार और सम्मान का इजहार करना चाहते थे। हाल में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा कि उन्होंने बेस्ट एक्टर और बेस्ट जेंटलमैन शाहरुख खान को 50 लाख की डायमंड रिंग दी थी। सिंगर ने आगे बताया, "मैंने यह रिंग अमिताभ बच्चन और गुरदास मान को भी गिफ्ट में दी है, लेकिन मैंने इसे पहले शाहरुख खान को दी थी। मैं हमेशा से ...