नई दिल्ली, मई 17 -- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी वास्तुशास्त्र पर भरोसा करते हैं। इसलिए अपनी फिल्में सफल होने के लिए वो ये खास वास्तु फॉलो करते हैं जिससे उनकी फिल्मों को सफलता मिलते। एक्टर ने जब फिल्म जब हैरी मेट सेजल और जीरो जैसी बड़ी फिल्में दी तब लगा कि अब शायद शाहरुख पहले जैसी वापसी नहीं कर पाएंगे। एक्टर ने एक लंबा ब्रेक भी लिया। लेकिन पठान और जवान से जब वापसी की तो धमाका कर दिया। एक्टर की फिल्में पठान और जवान के सक्सेस के पीछे भी वास्तु की बात सामने आई। वास्तु टिप्स फॉलो करते हैं शाहरुख खान दरअसल, हाल ही में प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने स्क्रीन मैगजीन से बातचीत में खुबताया कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान और जवान से पहले उनसे वास्‍तु को लेकर सलाह ली थी। आनंद पंडित ने बताया, "जब हमारी नजदीकी बढ़ी, तो मैंने शाहरुख को खास एनर्जी आधारित वास...