नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप कुछ दिनों से अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सलमान खान के खिलाफ काफी कुछ बोला और अब उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ स्टेटमेंट्स दिए हैं। अभिनव का कहना है कि शाहरुख को भारत छोड़कर दुबई शिफ्ट हो जाना चाहिए क्योंकि दुबई वाले उनके घर को जन्नत कहा जाता है। उन्होंने कहा कि शाहरुख की कम्यूनिटी सिर्फ लेना जानती है।शाहरुख के घरों को लेकर बोले बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए अभिनव ने कहा, 'ये कम्यूनिटी सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं। ये सिर्फ लेते हैं, लेते हैं और लेते हैं। शाहरुख खान के दुबई घर को जन्नत कहते हैं, वहीं यहां वाले को मन्नत। इसका मतलब क्या है? यहां आपकी सारी मन्नतों का जवाब मिलता है।'शाहरुख की डिमांड बढ़ती जा रही है अभिनव ने आगे कहा, 'वह ऐसे ही और प्...